छत्तीसगढ़ में बॉयर-सेलर मीट: हर्बल उत्पादों के विक्रय को मिलेगा नया बाजार

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ हर्बल्स और अन्य लघु वनोपज उत्पादों को बाजार में बढ़ावा देने के लिए बॉयर-सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आई.आई.आई.टी., नवा रायपुर में आयोजित हो रहा है, जिसमें देशभर से कई प्रतिष्ठित खरीदार भाग ले रहे हैं।

इस आयोजन में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान राज्य और देश के प्रमुख संस्थानों के साथ लघु वनोपज और हर्बल उत्पादों के विक्रय हेतु एम.ओ.यू. (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

विशेष बात यह है कि इस मीट में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूहों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी। ये समूह अपने हाथों से तैयार हर्बल उत्पादों को सीधे खरीदारों के समक्ष प्रस्तुत करेंगी।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वनों से संग्रहित लघु वनोपज और महिला समूहों द्वारा तैयार हर्बल उत्पादों के लिए स्थायी बाजार उपलब्ध कराना है, जिससे इन समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और आय में बढ़ोतरी हो।

छत्तीसगढ़ बॉयर-सेलर मीट जैसे आयोजन राज्य के प्राकृतिक संसाधनों और स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह पहल न केवल ग्रामीण विकास को गति देगी, बल्कि हरित अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *