CG में दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत, थककर कर रहे थे आराम, दो की हालत गंभीर

बालोद : जिले के दल्लीराजहरा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में झारखंड से आए दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन पर सोमवार तड़के हुआ

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड से मजदूरी करने आए 11 युवक दल्लीराजहरा से पैदल चलते हुए कुसुमकसा की ओर जा रहे थे। देर रात थकान की वजह से इनमें से पांच युवक रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और नींद में वहीं लेट गए। तड़के करीब 4 बजे एक ट्रेन के गुजरने पर चार युवक उसकी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के अनुसार, अन्य छह युवक हादसे से पहले ही आगे निकल गए थे और बाल-बाल बच गए। यह हादसा दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में हुआ। नगर पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने मजदूरों की सुरक्षा और ठहरने की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *