Bilaspur: बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, 8 यात्रियों की मौत, कई घायल

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया है. यहां मेमू ट्रेन और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आपस में टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि कोरबा से बिलासपुर आने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी पर सामने मौजूद मालगाड़ी पर चढ़ गया. इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत की हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं.

मालगाड़ी से टकराई मेमू पैसेंजर ट्रेन

कोरबा से बिलासपुर जा रही मेमू पुैसेंजर ट्रेन लाल खदान के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गई. मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. इस हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. वहीं, 8 लोगों की मौत हो गई है. हादसा होते ही अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. इसके अलावा रेलवे अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

23 मिनट लेट थी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू दोपहर 1.20 बजे गेवरा रोड से रवाना हुई थी. ट्रेन को दोपहर 3.40 मिनट पर बिलासपुर पहुंचना था, लेकिन ट्रेन करीब 23 मिनट लेट थी. दोपहर करीब 3.45 से 4.10 के बीच गतौरा स्टेशन से 6 KM आगे बढ़ने पर हादसा हो गया.

ट्रेनों की आवाजाही पर रोक

इस रेल हादसे के बाद रेस्क्यू टीम फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही है. वहीं, बिलासपुर कलेक्टर, बिलासपुर IG, SP और नगर निगम आयुक्त मौके पर पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे के बाद इस रूट पर आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है

इस हादसो को लेकर रेलवे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हादसा शाम करीब 4 बजे के आसपास का है. बिलासपुर स्टेशन के पास लाल खदान क्षेत्र में मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया. रेलवे की ओर से रेस्क्यू अभियान जारी है.

PCC चीफ दीपक बैज ने जताया दुख

इस रेल हादसे पर छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा- ‘बिलासपुर में रेल हादसा अत्यंत दुःखद! लालखदान के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में कई यात्री घायल हुए हैं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित सभी यात्रियों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित रहें और घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *