बिलासपुर। महाराष्ट्र के दो कारोबारी भाइयों ने बिलासपुर के मिल संचालक को अरहर दाल दिलाने के नाम पर 14.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में हुई इस ठगी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ दाल व्यापारी के साथ धोखा?
बिलासपुर के खपरगंज निवासी युसुफ अली भारमल की सिरगिट्टी के इंडस्ट्रियल एरिया में एक दाल मिल है। कारोबार के सिलसिले में उनका परिचय मुंबई एपीएम मार्केट स्थित एसएम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुरेंद्र मिश्रा से हुआ। सुरेंद्र ने खुद को दाल और दलहन का कमीशन एजेंट बताया और पहले भी कुछ सौदे करवाए।
13 फरवरी 2024 को युसुफ अली भारमल ने अरहर दाल के लिए 4.50 लाख रुपए एडवांस भेजे। लेकिन जब माल आया तो उसमें पशु आहार निकला। शिकायत करने पर आरोपियों ने रकम वापस करने का वादा किया, लेकिन बाद में 14.25 लाख लेकर फरार हो गए।
कैसे खुली ठगी की पोल?
जांच में सामने आया कि त्रिवेणी इंटरप्राइजेस और एसएम ट्रेडर्स के मालिक दोनों सगे भाई हैं। उन्होंने युसुफ से एडवांस लिया हुआ पैसा खुद इस्तेमाल कर ऊंचे दामों पर दाल बेच दी।
जब युसुफ ने अपने पैसे वापस मांगे, तो सुरेंद्र मिश्रा ने 2.25 लाख रुपए और ऐंठ लिए। कई दिनों तक टालमटोल करने के बाद जब युसुफ ने मुंबई जाकर छानबीन की, तो एसएम ट्रेडर्स का ऑफिस बंद मिला।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
ठगी का एहसास होने पर युसुफ अली भारमल ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।