बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद

बीजापुर नक्सली मुठभेड़

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। गंगालुर थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए, जबकि डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया। दूसरी ओर, कांकेर में भी सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। कुल 30 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है।

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ कैसे हुई मुठभेड़?

बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का एंड्री जंगल में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सुबह 7 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया।

नक्सलमुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में एक और बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि अगले साल 31 मार्च तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

तलाशी अभियान जारी

बीजापुर नक्सली मुठभेड़: बीजापुर की इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों का मानना है कि जंगलों में अभी और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं, जिन्हें जल्द ही पकड़ने या ढेर करने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *