बीजापुर (छत्तीसगढ़): सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने 45 किलो का आईईडी प्लांट किया, लेकिन जवानों की सतर्कता से यह बड़ा हादसा टल गया। सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों ने इसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
कैसे बरामद हुआ आईईडी?
शुक्रवार सुबह पालनार कैंप से एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले जवानों ने चेरपाल से 2 किलोमीटर दूर चेरपाल-पालनार के बीच इस आईईडी को बरामद किया। नक्सलियों का मकसद सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाना था, जिसके लिए कमांड स्विच सिस्टम से आईईडी प्लांट किया गया था।
सुरक्षाबलों की सतर्कता से नक्सली मंसूबे फेल
जवानों ने समय रहते आईईडी को खोज निकाला और इसे निष्क्रिय कर नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि सुरक्षाबल लगातार सतर्क हैं और नक्सलियों की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जवानों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि इलाके में छिपे नक्सलियों का पता लगाया जा सके।