रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात राजधानी रायपुर पहुंचे। आज, 5 अप्रैल को वे दंतेवाड़ा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे बस्तर की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े बस्तर पंडुम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
सुबह 10:50 बजे वे रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे वे दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच शामिल रहेंगे। साथ ही, वहां सभी के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे।
दोपहर 1:30 बजे से 2:50 बजे तक शाह बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने का प्रमुख आयोजन है। इसके बाद, दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक वे नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ चाय-नाश्ता करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
उनका यह दौरा न केवल सांस्कृतिक जुड़ाव को दर्शाता है बल्कि बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।