“पांच दिवसीय कार्य प्रणाली” का समर्थन : नवा रायपुर बना छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की नई जिला इकाई, संतोष वर्मा बने संयोजक

रायपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने नवा रायपुर को स्वतंत्र जिला इकाई घोषित करते हुए संतोष कुमार वर्मा को संयोजक नियुक्त किया है। इस अवसर पर एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

“पांच दिवसीय कार्य प्रणाली” को बनाए रखने का सर्वसम्मत प्रस्ताव

समारोह में एकजुटता के साथ पांच दिवसीय कार्य प्रणाली को यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह प्रणाली केंद्र और कई अन्य राज्यों में प्रभावी रूप से लागू है और छत्तीसगढ़ में इसे समाप्त करने का प्रस्ताव अव्यावहारिक और एकतरफा है

फेडरेशन के मीडिया प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली के कारण कर्मचारी शनिवार-रविवार को भी कार्य कर रहे हैं और सीमित स्टाफ में देर रात तक कार्य निष्पादन किया जा रहा है।

प्रमुख पदाधिकारियों ने ली शपथ

इस अवसर पर कुल 80 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:

  • सोनाली तिड़के – प्रभारी महिला प्रकोष्ठ
  • भैरव नारायण विश्वकर्मा – महासचिव
  • आर. डी. मेहरा – कोषाध्यक्ष
  • डी. पी. सिंह – उपकोषाध्यक्ष
  • अनिल सोनारेवीरेन्द्र ध्रुव – सचिव
  • कांति सूर्यवंशीजागेश्वर भट्टजय प्रकाश दुबेबजरंग प्रजापतिए. डी. पवारराजेश ठक्करविनीत वर्मासौरभ टंडनदीपक बेतवारहीरा चंद बघेल – उप संयोजक

विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे:

जी. आर. चंद्रा, बीपी शर्मा, पंकज पांडेय, अश्वनी चेलक, सुमन शर्मा, उमेश मुदलियार, पीतांबर पटेल, सुनील नायक।

इस आयोजन को फेडरेशन की संगठनात्मक मजबूती और कर्मचारी हितों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *