बागेश्वर बाबा से ऐश्वर्या भोजवानी को मिला बेहतरीन अवसर

जगदलपुर – बाबा धीरेन्द्र शास्त्री जी (बागेश्वर बाबा जी) से ऐश्वर्या भोजवानी को मिलने का अवसर नैनीताल मिला, ऐश्वर्या के मन चाहत रही बागेश्वर बाबा से मिलने की तब परिवारजन ने अपने बच्ची की चाहत पूरी करने पहुँचे नैनीताल

सिन्धी गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सुंदर भोजवानी के पुत्र सुशील भोजवानी व पुत्रवधू कंचन भोजवानी की बिटिया ऐश्वर्या भोजवानी के दिल की इच्छा बागेश्वर बाबा से मिलने की नैनीताल में पूर्ण हुई, इस पर अवसर भी मिला बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के समक्ष पहुंचने का बागेश्वर बाबा ने ऐश्वर्या के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद प्रदान किए, तब ऐश्वर्या भोजवानी ने बाबा से आग्रह किया कि मै ऐश्वर्या भोजवानी जगदलपुर छत्तीसगढ़ से आई हु आपसे मिलने, आपको अपना एक श्रीकृष्ण जी का नृत्य दिखाना चाहती हूं, बागेश्वर बाबा ने ऐश्वर्या के आग्रह को सहमति प्रदान की।

बागेश्वर बाबा ने ऐश्वर्या भोजवानी के नृत्य पर बहुत प्रसन्न हुवे साथ ही उस नृत्य के अंतिम पल में आभार किया उस आभार को देख बागेश्वर बाबा मोहित हो गए तुरंत ही ऐश्वर्या को अपने पास बुला कर अंगवस्त्र से सम्मान किया. सिन्धी समाज के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने सुंदर भोजवानी परिवार को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें दी साथ ही बताया ऐश्वर्या लगातार सिंधु भवन में साई झूलेलाल जी के भजन पर नृत्य करते आ रही समाज द्वारा रील बनाओ पुरस्कार पाओ के तहत में भी ऐश्वर्या ने अपनी भूमिका पर खरी उतर रही व पुरस्कार अर्जित करती रहती हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *