सुकमा में तीन नक्सली गिरफ्तार, एक पर था ₹2 लाख का इनाम, अपहरण-हत्या में थे शामिल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी कामयाबी मिली है। चिंतलनार थाना क्षेत्र में तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक ₹2 लाख का इनामी भी शामिल है। तीनों आरोपी पूर्व में अपहरण और हत्या की घटनाओं में शामिल रहे हैं।


गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम और पद इस प्रकार बताया:

  1. मड़कम भीमा – डीएकेएमएस अध्यक्ष, ₹2 लाख का इनामी नक्सली
  2. मड़कम लखमा – कृषि/आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमांडर
  3. हेमला नंदा – कृषि/आरपीसी मिलिशिया सदस्य

तीनों नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य हैं और लंबे समय से सुकमा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त थे।


पूर्व की घटना में थी संलिप्तता

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये तीनों आरोपी ग्राम जब्बागट्टा के दो ग्रामीणों की अपहरण के बाद हत्या की घटना में शामिल थे। ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर यह घटना की गई थी। इस मामले में चिंतलनार थाने में अपराध क्रमांक 01/2024, IPC की धारा 147, 148, 149, 323, 450, 364, 392, 302, 201, 506 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से मामला दर्ज है।


कानूनी कार्रवाई और न्यायिक रिमांड

पुलिस ने तीनों नक्सलियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना स्तर पर रिकॉर्ड मिलान के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।


पुलिस की लगातार कार्रवाई से माओवादियों पर दबाव

सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस एवं सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाइयों से माओवादी संगठन कमजोर होते जा रहे हैं। इनामियों की गिरफ्तारी, समर्पण, और बड़ी मात्रा में हथियार बरामदगी ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *