छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुजगहन इलाके में शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पूजा उर्फ गीतांजली देवांगन पहले ही पांच शादियां कर चुकी थी और अब छठी शादी की तैयारी में थी। लेकिन उसकी धोखाधड़ी सामने आते ही पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर मां-बेटी को हिरासत में ले लिया।
कैसे करती थी ठगी?
पुलिस जांच में पता चला कि पूजा देवांगन ने 2015 से 2023 के बीच उमेश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन और लोकनाथ देवांगन समेत अन्य पुरुषों से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद वह जानबूझकर विवाद खड़ा करती और फिर गहने, नकदी और शादी के दस्तावेज लेकर फरार हो जाती।
जब कोई पति बातचीत करने की कोशिश करता, तो वह दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाने की धमकी देती।
शादी के नाम पर जालसाजी
पूजा और उसकी मां गायत्री देवांगन दोनों मिलकर ठगी को अंजाम देती थीं। वे आरंग की रहने वाली हैं और शादी के लिए सामाजिक ग्रुप में बायोडाटा भेजती थीं। जब कोई रिश्ता तय होता, तो वे शादी कर पैसे व गहने ऐंठकर भाग जातीं।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूजा छठी शादी की फिराक में थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने और लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं।