छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी और निजी आवासों पर CBI ने छापेमारी की है। रायपुर स्थित सरकारी आवास और भिलाई स्थित निजी बंगले में सुबह से ही CBI अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी है और इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ की जा रही है।
CBI की कार्रवाई किन-किन ठिकानों पर?
CBI ने न सिर्फ भूपेश बघेल बल्कि उनके कई करीबी सहयोगियों और अधिकारियों के घरों पर भी छापा मारा है।
🔹 विधायक देवेंद्र यादव के घर CBI की टीम पहुंची।
🔹 पूर्व IAS अनिल टूटेजा, IPS अभिषेक पल्लव, IPS आरिफ शेख और पूर्व रायपुर IG आनंद छाबड़ा के सरकारी आवासों पर छापा।
🔹 ASP संजय ध्रुव और पुलिस कर्मियों नकुल-सहदेव के घर CBI की कार्रवाई।
🔹 पूर्व सीएम बघेल के OSD मनीष बंछोर, पूर्व SSP प्रशांत अग्रवाल और पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर भी छापा।
🔹 ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर पर छापे के दौरान कोई नहीं मिला, इसलिए CBI ने घर को सील कर दिया।
समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प
CBI की रेड के बाद भूपेश बघेल के समर्थक जुटने लगे, जिसके चलते पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ी। इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया।
जांच जारी, कई बड़े खुलासों की संभावना
CBI की टीम पूरे मामले में महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत खंगाल रही है। इस छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है, और आने वाले दिनों में नए खुलासे होने की संभावना है।