कुख्यात ठग सुकेश को घड़ी पहनने की सलाह देना पड़ा महंगा, जेल आरएमओ सस्पेंड

नई दिल्ली। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर को कलाई घड़ी पहनने की डॉक्टरी सलाह देना जेल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) को भारी पड़ गया। जेल प्रशासन ने उन्हें रिटायरमेंट के दिन ही सस्पेंड कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरएमओ आर. राठी ने जेल अधिकारियों को सूचित किए बिना सुकेश को घड़ी पहनने की सलाह दी। जब यह मामला सामने आया, तो जेल प्रशासन ने आरएमओ के खिलाफ जांच शुरू की और 28 फरवरी को उन्हें सस्पेंड कर दिया।
इससे पहले, निचली अदालत के आदेश पर सुरक्षा जांच के साथ सुकेश को घड़ी उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन जेल अधिकारियों ने इस फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर नोटिस जारी किया और जेल प्रशासन की अपील पर सुनवाई जारी है।
जेल अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि आरएमओ ने सुकेश को घड़ी पहनने की सलाह आखिर क्यों दी। सुरक्षा कारणों को देखते हुए यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर होगी।