कोरबा बालको प्लांट हादसा: 20 साल पुराना ESP संयंत्र गिरा, जनहानि टली

कोरबा: बालको प्लांट में 20 साल पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिप्टेटर (ESP) संयंत्र अचानक गिर गया। सौभाग्य से इस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था, वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

सेपको कंपनी ने 2004-05 में बालको एल्यूमिनियम प्लांट में यह ESP संयंत्र स्थापित किया था। संयंत्र गिरने की खबर ने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया।

स्थानीय कर्मचारियों का आरोप है कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है, और सुरक्षा नियमों की अनदेखी हो रही है। इस घटना के बाद सुरक्षा मानकों और प्लांट में रखरखाव की समीक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *