बिलासपुर में सुपारी देकर हत्या की साजिश नाकाम, चार आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur Supari Murder Case: में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गस्तुरी चौकी मल्हार क्षेत्र में हुई सुपारी देकर हत्या की साजिश और हमले के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यह घटना 26 सितंबर 2025 की सुबह की है। प्रार्थी बृहस्पति श्रीवास ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन सतरूपा श्रीवास जब घर का दरवाजा खोल रही थीं, तभी नकाबपोश बदमाशों ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर बृहस्पति भी गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को जे.जे. अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सतरूपा की चोटों को खतरनाक बताया।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला पहले से तय योजना का हिस्सा था। तनौद निवासी नूतन कर्ष और टेकराम केंवट ने करीब चार महीने पहले सतरूपा को मारने के लिए ₹5 लाख का सौदा तय किया था, जिसमें से ₹70 हजार एडवांस भी दिए गए। 25 सितंबर की रात चारों आरोपी मोटरसाइकिल से मल्हार पहुंचे और अगले दिन हमला किया।

साजिश के पीछे की वजह भी चौंकाने वाली है। दरअसल, सतरूपा के पति तारकेश्वर श्रीवास एसईसीएल में कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद पेंशन और बेटी को अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी। इन्हीं लाभों के लालच में सतरूपा के देवर विष्णु प्रसाद श्रीवास और नंदोई कृष्ण श्रीवास ने हत्या की योजना बनाई।

गिरफ्तार आरोपियों में नूतन कर्ष (28), टेकराम केंवट (30), कृष्ण कुमार श्रीवास (38) और विष्णु प्रसाद श्रीवास (35) शामिल हैं। पुलिस ने उनसे दो लाठियां, कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त की।

तेजी से कार्रवाई कर पुलिस ने पूरे Bilaspur Supari Murder Case को सुलझाया। इस ऑपरेशन में मल्हार पुलिस के साथ पचपेड़ी और जांजगीर पुलिस ने भी अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें ताकि अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *