छत्तीसगढ़ में फिर जमकर होगी बारिश, रायपुर समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार रात से ही प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम खुशनुमा हो गया है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है।

इसी बीच मौसम विभाग ने Chhattisgarh Rain Alert जारी करते हुए बड़ा अपडेट दिया है। विभाग ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर तेज बारिश देखने को मिलेगी। रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

इसके अलावा बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला-मानपुर चौकी और राजनांदगांव जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि तेज बारिश जनजीवन को प्रभावित कर सकती है।

वहीं बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सरंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली और बिलासपुर जिलों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होती रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *