इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप के बहाने 40 लाख की ठगी…23 लाख का सामान बरामद…आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोशल मीडिया के जरिए ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती कर उसके परिवार का विश्वास जीता और करीब 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 23 लाख रुपये से अधिक का सामान बरामद किया है। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई के नंदिनी रोड निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तुषार गोयल (21 वर्ष), निवासी शिक्षक नगर दुर्ग, ने उनकी बेटी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और धीरे-धीरे उसे झांसे में ले लिया। इसके बाद आरोपी ने गहनों और बैंक डिपॉजिट की जानकारी हासिल कर परिवार से लाखों रुपये हड़प लिए।

आरोपी ने प्रार्थी परिवार से 2 नेकलेस, 2 चैन, 3 जेंट्स अंगूठियां, 4 चुड़ियां, 3 लेडीज अंगूठियां, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झुमके, 5 जोड़ी टॉप्स, 1 डायमंड पेंडल युक्त चैन और 1 नथनी ले ली। इतना ही नहीं, उसने शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी के नाम पर बैंक में जमा लगभग 26 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट राशि भी धोखे से निकलवा ली। इसके अलावा प्रार्थी और उनकी पुत्री के नाम पर 4 दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन भी फायनेंस करा लिए।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बार-बार किराए का मकान बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। अंततः उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसकी निशानदेही पर 165 ग्राम वजनी सोने-चांदी के आभूषण (लगभग 18 लाख रुपये) और चारों दोपहिया वाहन जब्त किए गए। आरोपी तुषार गोयल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *