देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप, दिल्ली-यूपी में बारिश की संभावना से राहत के आसार

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों को अभी से जून की तपिश का एहसास करा दिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद है, जबकि कई राज्यों में हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

यूपी-बिहार में गरज-तड़क के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश में 13 अप्रैल तक गरज-तड़क के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज से लेकर 12 अप्रैल तक मौसम सक्रिय रहेगा। बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जबकि यूपी के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है।

इन राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट

  • तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मध्य भारत के हिस्सों में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

हीटवेव का कहर : राजस्थान-गुजरात में तापमान 46°C पार

देश के पश्चिमी हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप है:

  • राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 46.5°C, पिलानी में 44°C
  • गुजरात के कांडला में 45.6°C
  • मध्य प्रदेश के रतलाम में 44.2°C
  • महाराष्ट्र के अकोला और जलगांव में 43.7°C

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *