सरगुजा। जिले के जटासेमर गांव में एक दर्दनाक सरगुजा हत्या मामला सामने आया है, जहां मेहमानी करने आए युवक की टांगी से बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला धौरपुर थाना क्षेत्र का है और इसकी वजह वैवाहिक विवाद और शक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र निवासी रतनू कोरवा 5 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ बड़े पिता के घर जटासेमर आया था। रात में खाना खाने के बाद रतनू अपनी पत्नी सुंदरी और बच्चों के साथ बरामदे में सो रहा था। देर रात उसका मामा का बेटा मोहर साय वहां पहुंचा और रतनू पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी सुंदरी, रतनू के भाई के साथ भाग गई है और इसमें रतनू की मदद रही है। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
गुस्से में मोहर साय ने टांगी उठाकर रतनू पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रतनू की पत्नी ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे धक्का दिया और वहां से भाग निकला।
सूचना मिलते ही धौरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अश्वनी दीवान ने बताया कि आरोपी मोहर साय (24) को गिरफ्तार कर धारा 103(1) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।