रायपुर कोर्ट परिसर के बाहर युवक पर हमला, तीन आरोपी FIR में नामजद

रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोर्ट परिसर के बाहर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना मंगलवार, 24 सितंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे की है। घायल युवक का नाम हरि तांडी है, जो दुर्गा नगर का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, हरि तांडी अपने छोटे भाई रोहित तांडी से मिलने कोर्ट परिसर गया था। रोहित किसी आपराधिक मामले में जेल में बंद है और उस दिन उसकी पेशी थी। पेशी पूरी होने के बाद हरि जैसे ही कोर्ट परिसर से बाहर निकला, तभी तीन युवक – राहुल पांडे, आनंद बोरले और सन्नी पांडेय – वहां पहुंचे। इनका हरि तांडी से पुराना विवाद था। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की और फिर उस पर हमला कर दिया। इस दौरान हरि की कोहनी और गले में गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा।

घायल अवस्था में हरि ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत FIR दर्ज की है।

यह घटना कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय वकीलों और नागरिकों का कहना है कि न्यायालय के आसपास लगातार पुलिस गश्त और CCTV निगरानी जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस फिलहाल CCTV फुटेज खंगाल रही है और दावा किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *