जन्मदिन के गिफ्ट पर पत्नी ने बेरोजगारी पर कसा तंज, पति ने गुस्से में पत्नी और सास की कैंची से कर दी हत्या

दिल्ली : उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 34 वर्षीय प्रिया सहगल और उनकी मां 63 वर्षीय कुसुम सिन्हा की कैंची से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप प्रिया के पति योगेश सहगल पर है, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह जानकर हर कोई दंग है — मामला सिर्फ जन्मदिन के गिफ्ट पर हुए विवाद से शुरू हुआ और डबल मर्डर पर खत्म हुआ।

पुलिस को मिली कॉल, पहुंची टीम
शनिवार दोपहर करीब 3.50 बजे केएन काटजू मार्ग थाने में एक PCR कॉल आई। कॉलर मेघ सिन्हा ने बताया कि उसकी मां और बहन की हत्या कर दी गई है।
पुलिस जब रोहिणी सेक्टर-17, ए ब्लॉक स्थित फ्लैट पर पहुंची तो तीसरी मंजिल पर खून से सने हालात में दोनों महिलाओं के शव पड़े मिले।

गिफ्ट पर विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
पुलिस जांच में पता चला कि 28 अगस्त को प्रिया के बेटे चिराग का जन्मदिन था। परिवार के बीच गिफ्ट देने-लेने को लेकर विवाद हुआ। बेरोजगार योगेश को यह बुरा लगा कि सास कुसुम सिन्हा ने “महंगे गिफ्ट” नहीं दिए।

पत्नी प्रिया ने मां का पक्ष लिया और पति की बेरोजगारी पर तंज कस दिया। इसी बात से गुस्से में आकर पति-पत्नी में झगड़ा बढ़ गया। कुसुम सिन्हा भी विवाद शांत कराने के लिए वहीं रुक गईं। पुलिस का कहना है कि योगेश लंबे समय से पत्नी से घरेलू खर्च और बेरोजगारी को लेकर झगड़ता था।

खून से सनी कैंची और कपड़े बरामद
मामले की जांच में पुलिस ने मौके से एक कैंची और खून से सने कपड़े बरामद किए। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि योगेश ने शनिवार दोपहर लगभग 12:30 बजे पत्नी और सास पर ताबड़तोड़ हमला किया।

बच्चों के सामने स्वीकार किया जुर्म
दंपति के दो बेटे हैं – चिराग और पुष्कर। हत्या के बाद योगेश ने बच्चों को स्कूल से लौटने पर घर में घुसने नहीं दिया और उनसे कहा: “बेटा, मैंने तुम्हारी मम्मी और नानी को मार दिया है। लेकिन तुम चिंता मत करना, मैं तुम्हारा इंतजाम करूंगा। मुझे तो अब पुलिस पकड़ ही लेगी।” इसके बाद वह बच्चों को लेकर बाहर घूम रहा था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पुलिस की कार्रवाई
आरोपी योगेश सहगल को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस का कहना है कि योगेश पहले एक जूलर के यहां कारीगर था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद से पत्नी से कलह चल रही थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *