रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। CG Weather Update के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कुछ जगहों पर बिजली गिरने और भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है। हालांकि, विभाग का कहना है कि कल यानी 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, एक अवदाब का क्षेत्र वर्तमान में अंदरूनी उड़ीसा के ऊपर सक्रिय है, जो करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके अगले 24 घंटे में कमजोर होकर एक चिन्हित निम्न दाब क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इसके साथ ही एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) भी उड़ीसा से होते हुए छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश तक फैली हुई है, जिसके कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार हैं।
बीते 24 घंटों में कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। अमलीपदर और बलौदा बाजार में सबसे ज्यादा 10 सेमी वर्षा हुई। मंदिर हसौद और मैनपुर में 9 सेमी, जबकि बिल्हा, खरोरा और पलारी में 8 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। महासमुंद, गरियाबंद, आरंग और बागबाहरा समेत कई इलाकों में 7 सेमी तक वर्षा हुई। रायपुर एयरपोर्ट, धनोरा और नेरहरपुर में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई।
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। दोपहर या शाम तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। तापमान 23 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा।