रायपुर पश्चिम वार्ड विकास: समग्र योजना पर फोकस
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के वार्डों के सुनियोजित और समग्र विकास को लेकर बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने की। इस दौरान महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर आयुक्त उमाशंकर अग्रवाल सहित निगम अधिकारी मौजूद रहे।
वार्डों का एक्शन प्लान प्रस्तुत
बैठक में सबसे पहले जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले वार्डों का विस्तृत एक्शन प्लान रखा गया। इसमें जल निकासी, सड़कें, भूमि उपयोग, तालाबों की स्थिति, स्वच्छता, वेस्ट मैनेजमेंट और नालियों की संरचना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। उदाहरण के तौर पर वीर सावरकर वार्ड (वार्ड-1) लगभग 9 किमी क्षेत्रफल में फैला है। यहां 9,000 मकान हैं, जो भविष्य में 13,000 तक पहुंच सकते हैं। अब तक 33,000 मीटर नालियां बनाई गई हैं, लेकिन 16,000 मीटर अतिरिक्त नालियों की जरूरत है। साथ ही प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, लाइटिंग, ऑटो स्टैंड, पब्लिक लाइब्रेरी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाओं पर भी जोर दिया गया।
विधायक और महापौर के सुझाव
विधायक राजेश मूणत ने कहा कि विकास योजना डिमांड नहीं बल्कि तथ्य और जरूरत आधारित होनी चाहिए। उन्होंने वार्ड का विस्तृत सर्वे कर वास्तविक आंकड़ों के आधार पर योजना बनाने की बात कही। मूणत ने सुझाव दिया कि एक वार्ड को आदर्श मॉडल के रूप में विकसित कर पायलट प्रोजेक्ट की तरह लागू किया जाए।
महापौर मीनल चौबे ने भी सहमति जताते हुए कहा कि प्लानिंग केवल गूगल मैप या ऑफिस तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि फील्ड सर्वे और वास्तविक सामाजिक-भौगोलिक डेटा पर आधारित होनी चाहिए।
नागरिकों को मिलेगा लाभ
बैठक में तय हुआ कि रायपुर पश्चिम के हर वार्ड का व्यवस्थित आकलन कर समग्र विकास योजना तैयार की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं समय पर और सटीक तरीके से उपलब्ध कराई जा सकें।