वीरेंद्र तोमर की चुप्पी ने बढ़ाई सस्पेंस! रोहित तोमर की तलाश जारी, कोर्ट ने वीरेंद्र को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर

Raipur News: रायपुर के सूदखोर और हिस्‍ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद 14 नवंबर को वीरेंद्र को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान वीरेंद्र तोमर से फरार भाई रोहित के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वीरेंद्र ने हमेशा इस सवाल पर चुप्पी साधी.

14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर वीरेंद्र तोमर
रायपुर के सूदखोर और हिस्‍ट्रीशीटर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. 14 नवंबर को रिमांड खत्म होने के बाद फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से वीरेंद्र सिंह तोमर को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

फरार रोहित तोमर के बारे में साधी चुप्पी
पांच दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान वीरेंद्र तोमर ने कई खुलासे किए हैं. हालांकि, पूछताछ के दौरान वीरेंद्र तोमर ने पुलिस का ज्यादा सहयोग नहीं किया. जब-जब उससे फरार भाई रोहित तोमर के बारे में सवाल पूछे गए तो उसने चुप्पी साध ली. हालांकि, पूछताछ में उसने फरार के समय छुपने के ठिकानों का खुलासा किया.

वीरेंद्र तोमर ने रिमांड के दौरान खोले कई राज
रिमांड के दौरान पुलिस ने वीरेंद्र तोमर से अलग-अलग मामलों पर सवाल पूछे. इनमें राजनेताओं और कारोबारियों के पैसे ब्याज पर चलाने के बारे में सवाल, वीरेंद्र से बाकी संपत्तियों की जानकारी, और उसके काले कारोबार से जुड़े कई तथ्यों के बारे में सवाल शामिल हैं. इसके अलावा वीरेंद्र से छोटे भाई रोहित तोमर उर्फ रूबी तोमर के बारे में भी पूछताछ की गई. अब न्यायिक रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *