बिलासपुर रेलवे स्टेशन में विजिलेंस की कार्रवाई, 5 टन बिना बुक पार्सल जब्त

Bilaspur Railway Station: बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुई। जोन की विजिलेंस टीम ने दबिश देकर लगभग 5 टन बिना बुक पार्सल जब्त किया। बताया जा रहा है कि यह पार्सल वास्तव में कोलकाता में उतरना था, लेकिन वहां जीएसटी टीम की मौजूदगी के कारण इसे जानबूझकर नहीं उतारा गया। इसके बाद कोलकाता के लीज होल्डर ने बिलासपुर के लीज होल्डर को पार्सल उतारने का निर्देश दिया।

सूचना मिलते ही विजिलेंस टीम हरकत में आई और पार्सल जब्त कर लिया। पूछताछ में यह सामने आया कि यह माल बिलासपुर आना ही नहीं था। पूरा मामला संदेहास्पद है और अभी जांच के अधीन है। विजिलेंस के साथ-साथ रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है।

मामला दिल्ली से कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन से जुड़ा है। इस ट्रेन की पार्सल बोगी में यह माल बुक किया गया था, जिसे कोलकाता में उतारना था। लेकिन जीएसटी की जांच से बचने के लिए वहां नहीं उतारा गया। यही रैक हावड़ा-शिरडी एक्सप्रेस के लिए उपयोग होती है। ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने पर यहां के लीज होल्डर ने निर्देश के आधार पर पार्सल उतार दिया।

विजिलेंस ने मौके पर पहुंचकर पूरे माल को जब्त किया और लीज होल्डर से पूछताछ की। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पार्सल में क्या था और इसे बिना बुकिंग के क्यों भेजा गया। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *