अमेरिका / और भारत के बीच रिश्तों में हाल के दिनों में बढ़ते तनाव अब साफ तौर पर नजर आने लगे हैं। इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरा रद्द किया, जिससे दोनों देशों के बीच खटास और गहरी हो गई है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप अब इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया था कि वे भारत आएंगे, लेकिन अब इस योजना को उन्होंने रद्द कर दिया है। हालांकि, इस दावे पर अभी तक न तो भारत और न ही अमेरिका की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल, भारत इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। इससे पहले जनवरी में, ट्रंप प्रशासन ने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की थी, ठीक उसी समय जब ट्रंप ने अपना दूसरा कार्यकाल संभाला था।
विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ते व्यापारिक तनाव और ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले ने रिश्तों में खटास पैदा की है। इसके अलावा, ट्रंप के उस दावे से भी विवाद बढ़ा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए चार दिन के सैन्य संघर्ष को सुलझाने में भूमिका निभाई थी। भारत ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
स्पष्ट है कि ट्रंप ने भारत दौरा रद्द किया तो इसका सीधा असर न केवल व्यापारिक संबंधों पर पड़ेगा, बल्कि क्वाड जैसे रणनीतिक मंच पर भी दोनों देशों की साझेदारी को चुनौती मिलेगी।