पुलिस की सघन कार्रवाई के दौरान हंगामा, नाबालिगों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

रायपुर। दीपावली के बाद शहर में बढ़ी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने मंगलवार शाम से सघन रायपुर पुलिस अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की गई और साथ ही शराब दुकानों की निगरानी के लिए बड़ी पुलिस टीम मैदान में उतारी गई। इस दौरान एएसपी, सीएसपी, टीआई समेत सभी थानों का बल शामिल रहा।

कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि ट्रिपल सवारी करते हुए पकड़े गए कुछ नाबालिगों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नाबालिगों के कपड़े उतारकर उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही उनके परिजन कोतवाली पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।

वहीं, कोतवाली पुलिस का कहना है कि ट्रिपल सवारी करने वालों के खिलाफ केवल चालानी कार्रवाई की गई थी। सभी को नियमों के अनुसार जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया गया है। पुलिस ने किसी प्रकार की अभद्रता या दुर्व्यवहार से इनकार किया है।

दीपावली के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह रायपुर पुलिस अभियान शहरभर में जारी है। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार निगरानी कर रही है। हालांकि, कोतवाली क्षेत्र की यह घटना अब चर्चा का विषय बन गई है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *