मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मुलाकात, सामाजिक योजनाओं पर हुई चर्चा

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से  मंत्रालय स्थित महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर केंद्रीय मंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार द्वारा सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों, वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने छत्तीसगढ़ सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करती रहेंगी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे। मुलाकात को केंद्र-राज्य समन्वय की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो सामाजिक न्याय और कल्याण से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मददगार साबित होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *