पहाड़ी कोरवा युवती से गैंगरेप के बाद हत्या की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

 जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पहाड़ी कोरवा युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या की कोशिश की गई। यह सनसनीखेज घटना बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई, जहां तीन बदमाशों ने झाड़-फूंक के नाम पर युवती को अपने जाल में फंसाया।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने युवती को पहले नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और फिर जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद बदमाशों ने सबूत मिटाने के लिए युवती के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। डर के चलते आरोपी युवती को ओमनी वाहन में बगीचा अस्पताल ले गए और इलाज का बहाना बनाया।

युवती जब घर लौटी, तो परिजनों को मामले की जानकारी मिली। पीड़िता के पिता ने तत्काल बगीचा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर मामला दर्ज कराया गया तो जान से मार देंगे।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि युवती आरोपियों के दुष्कर्म से गर्भवती हो गई थी और उसने एक बच्चे को जन्म भी दिया। अब पूरे प्रकरण का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *