भारत-पाक युद्ध पर फिर बोले ट्रंप: 5 फाइटर जेट गिराने और संघर्ष रोकने का दावा, भारत ने दोबारा खारिज किया

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर सनसनीखेज दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि मई में दोनों देशों के बीच हुए युद्ध जैसे हालात में “5 फाइटर जेट मार गिराए गए थे” और उन्होंने अपने हस्तक्षेप से लड़ाई को रोका।

हालांकि, भारत सरकार पहले ही इन सभी दावों को सिरे से नकार चुकी है। भारत का साफ कहना है कि संघर्षविराम आपसी सहमति से हुआ और इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान व्हाइट हाउस में आयोजित एक रात्रिभोज के दौरान रिपब्लिकन सीनेटरों के सामने दिया। उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान युद्ध के कगार पर थे। फाइटर जेट गिराए जा रहे थे और यह एक नई तरह की जंग जैसा लग रहा था। मैंने इसे व्यापार के जरिए हल किया।”

ट्रंप ने यह नहीं बताया कि ये जेट भारत के थे या पाकिस्तान के। उन्होंने ईरान का उदाहरण देते हुए दावा किया कि “हमने ईरान की परमाणु क्षमता नष्ट की,” और फिर भारत-पाक टकराव को भी अपनी कूटनीति की जीत बताया।

भारत ने ट्रंप के इन बयानों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि ना तो मध्यस्थता स्वीकार की गई थी, ना कोई व्यापारिक सौदा इन मुद्दों से जुड़ा था। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद डोनाल्ड ट्रंप को साफ मना किया था कि भारत किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को नहीं मानता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *