PM मोदी की ‘मन की बात’ का 123वां एपिसोड आज, योग दिवस से लेकर अंतरिक्ष मिशन तक चर्चा संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ इस रविवार को अपने 123वें एपिसोड के साथ प्रसारित होगा। माना जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी हाल ही में मनाए गए 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और भारत के अंतरिक्ष अभियान एक्सिओम मिशन-4 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की भागीदारी जैसे विषयों पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा 7 जून को शुरू हुई कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का उल्लेख भी संभव है, जो जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसंवाद का एक प्रभावशाली मंच बन चुका है। यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में प्रसारित होता है। इसमें फ्रेंच, अरबी, चीनी, बर्मी, स्वाहिली और फारसी जैसी भाषाएं शामिल हैं, जिससे यह दुनिया भर में भारतीयों और भारत-प्रेमियों से जुड़ता है। ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के 500 से अधिक केंद्रों से इसका प्रसारण किया जाता है।

जब अक्टूबर 2014 में ‘मन की बात’ की शुरुआत हुई थी, तब इसकी अवधि सिर्फ 14 मिनट की थी। जून 2015 से इसे 30 मिनट का कर दिया गया, और तब से यह हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है।

गौरतलब है कि पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा की थी, जिसे उन्होंने भारत की राष्ट्रभक्ति, साहस और संकल्प का प्रतीक बताया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *