रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच का टिकट सिर्फ 800 रुपये में, जानिए कहां से खरीदें!

India-South Africa Match: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर (अटल नगर) के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाना है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने आज यानी 17 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैच से जुड़ी जानकारी दी.

क्रिकेट संघ ने प्रेस वार्ता में मैच की टिकट के रेट की जानकारी भी दी है. 3 दिसंबर को होने वाले मैच की ऑनलाइन टिकट 22 नवंबर से खरीदी जा सकेगी. बता दें कि इस बार टिकट के रेट पिछली बार से कम रखे गए हैं.

800 में मैच की टिकट
बात करें मैच की टिकट के रेट ,की तो स्टूडेंट के लिए टिकट का मूल्य मात्र 800 रुपये रखा गया है. स्टूडेंट अपनी ID दिखाकर एक टिकट खरीद सकते हैं. पिछली बार इसका रेट 1000 रुपये था जिसे अब 200 रुपये से घटाया गया है.

वहीं स्टैंड्स टिकट का रेट 1500, 2500, 3000, और 3500 तक है. इसमे सीट की हाइट के हिसाब से रेट अलग-अलग होगा. वहीं सिल्वर सीट 6000 रुपये, गोल्ड 8000 रुपये और प्लैटिनम 10,000 रुपये है. कॉर्पोरेट बॉक्स या पवेलियन का टिकट 20,000 रुपये तक का है.

कहां खरीदें टिकट?
मैच का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से खरीदी जा सकता है. ऑनलाइन टिकट 22 नवंबर से www.ticketgenie.in पर खरीदा जा सकता है. वहीं ऑफलाइन या फिजिकल टिकट 24 नवंबर से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मिलेगा.

दिव्यांग बच्‍चे देखेंगे मैच
बता दें कि, 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिव्यांग बच्चों को निशुल्क मैच दिखाया जाएगा. इतना ही नहीं साथ में उनके आने जाने के लिए बस की भी सुविधा दी जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *