मंदिरों से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार…बीमारी और भगवान से नाराजगी बनी वजह

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह आरोपी मंदिरों की दान पेटियों को निशाना बनाता था। कारण बेहद चौंकाने वाला है—वह भगवान से नाराज था।

दरअसल, आरोपी का नाम यशवंत उपाध्याय है, जो लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। इलाज पर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद जब उसे राहत नहीं मिली, तो उसका भगवान पर से विश्वास उठ गया। नाराजगी में उसने मंदिरों से चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अब तक 10 मंदिरों में दान पेटियां तोड़कर नकदी चोरी की है।

यशवंत चोरी करने से पहले मंदिरों की रेकी करता था। फिर वह जूपीटर गाड़ी से मंदिर के पास पहुंचकर कपड़े बदलता और चोरी को अंजाम देता। वारदात पूरी होने के बाद दोबारा कपड़े बदलकर किसी दूसरी गली से निकल जाता, जिससे सीसीटीवी में पहचान करना मुश्किल हो जाता था। हालांकि, शहरवासियों द्वारा लगाए गए हाई-रेजोल्यूशन कैमरों की मदद से पुलिस ने उसकी पहचान कर ली।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ नेवई, सुपेला, पद्मनाभपुर, भिलाई भट्ठी और भिलाई नगर थानों में मामले दर्ज हैं। पहले भी वह 2011-12 में मारपीट के मामले में जेल जा चुका है, जहां अपराधियों से मिली संगत ने उसकी सोच को और ज्यादा अपराध की ओर धकेल दिया।

फिलहाल पुलिस ने यशवंत को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। जल्द ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *