छत्तीसगढ़ बारिश अपडेट: अगले एक हफ्ते तक झमाझम
छत्तीसगढ़ में मॉनसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ बारिश अपडेट के अनुसार अगले 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से राज्यभर में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
रविवार को प्रदेश के पांचों संभागों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से तेज होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसके अलावा, एक द्रोणिका हरियाणा से लेकर उत्तरी छत्तीसगढ़ और फिर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। यही वजह है कि बस्तर संभाग और उसके आसपास के जिलों में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
रायपुर सहित कई जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि सोमवार से बारिश की गतिविधियां और तेज होंगी। राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है। लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।