रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘रजत महोत्सव’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी और छत्तीसगढ़ी में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा— “जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल हाथ जोड़ के जय जोहार।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के आतंक से मुक्त हो रहा है और लाल झंडे की जगह अब तिरंगा शान से लहरा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग संविधान की किताब हाथ में लेकर दिखावा करते हैं और सामाजिक न्याय के नाम पर केवल घड़ियाली आंसू बहाते हैं।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा गरीबों की दवाई, कमाई, पढ़ाई और सिंचाई पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं और अब 3 करोड़ नए घरों का लक्ष्य रखा गया है। करीब 3 लाख परिवारों को 1200 करोड़ रुपये की नई किस्त भी जारी की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बस्तर जैसे इलाकों में डर नहीं, बल्कि जश्न का माहौल है। वहां बस्तर पंडुम और बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन हो रहे हैं, जो बदलते माहौल की गवाही देते हैं। मोदी ने बताया कि बीजापुर के टिकपल्ली गांव को सात दशक बाद पहली बार बिजली मिली है और अबूझमाड़ के रिकायवा गांव में पहली बार स्कूल बनने लगा है।
अंत में पीएम मोदी ने कहा, “यह मोदी की गारंटी है— हम हर कदम पर छत्तीसगढ़ के साथ हैं। अब लाल झंडे की जगह तिरंगा शान से लहरा रहा है, और बस्तर डर नहीं, विकास का प्रतीक बन रहा है।”



















