रायपुर में दवा कारोबारी की दुकान से 27 लाख की चोरी का खुलासा, जानिए कौन था मास्टरमाइंड?

 रायपुर: रायपुर के माना थाना क्षेत्र में दवा कारोबारी की दुकान से हुई 27 लाख रुपये की बड़ी चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले पूर्व ड्राइवर विजय कश्यप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पूरी नगदी और एक बाइक बरामद कर ली है।

ड्राइवर रह चुका था आरोपी, जानता था पैसों की लोकेशन

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी विजय कश्यप पहले कारोबारी संजय आहूजा के यहां कार ड्राइवर के तौर पर काम करता था। इस दौरान उसे दुकान में रखे पैसों और चाबी की जगहों की पूरी जानकारी मिल गई थी। पांच महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन पैसों की जरूरत के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे दिया चोरी को अंजाम

घटना 27 मई की रात की है। कारोबारी संजय आहूजा ने बताया कि उनकी डूमरतराई में कॉस्मेटिक और मेडिकल दवाइयों की दुकान है। रात 8:30 बजे वे दुकान बंद कर घर लौटे। रात में उन्हें कार की चाबी और उसमें रखी दुकान की चाबी गायब मिली, जिससे उन्हें शक हुआ। ऐहतियातन उन्होंने तुरंत 12 नए ताले खरीदकर रात 11 बजे दुकान जाकर ताले बदल दिए, लेकिन तब तक चोर अपना काम कर चुका था।

अगली सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो देखा कि केबिन का दराज टूटा हुआ है और 15 लाख रुपये नकद और पिता के केबिन से 12 लाख रुपये गायब थे।

24 घंटे में खुला मामला

मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और माना थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। पहचान करने पर वह विजय कश्यप निकला। इसके बाद पुलिस ने सक्ती जिले के मलदा गांव में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी के पास से पूरी रकम बरामद

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से 27 लाख रुपये नगद और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त की है। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे दुकान की चाबी कारोबारी द्वारा कार में रखने की जानकारी थी और इसी का फायदा उठाकर उसने चोरी की योजना बनाई और सफलतापूर्वक उसे अंजाम दे दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *