रायपुर: राजधानी के देवपुरी रोड स्थित हिमालयन हाईट्स कॉलोनी में सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों के एक गैंग ने सूने मकानों को निशाना बनाते हुए करीब आधा दर्जन घरों के ताले तोड़ डाले। इस वारदात की शिकायत राजेन्द्रनगर थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट कर्मी भावना यदु ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। भावना ने बताया कि वह दोपहर करीब 1 बजे अपने घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर एयरपोर्ट चली गई थीं। करीब 2:30 बजे कॉलोनी के चंद्रशेखर साहू ने उन्हें कॉल कर चोरी की जानकारी दी। जब भावना वापस लौटीं, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का मेन गेट टूटा हुआ था। घर से मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बिछिया और सोने की बाली गायब मिली।
वहीं, ब्लॉक 4 निवासी अनीश कुमार के घर से चोर चार कलाई घड़ियां, 10 हजार रुपये नकद, चांदी की पायल, ब्रेसलेट और कुछ सिक्के भी ले गए। कॉलोनी के अन्य घरों में भी चोरी की घटनाएं सामने आई हैं।
राजेन्द्रनगर पुलिस ने भावना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।