अम्बिकापुर। Ambikapur News: अम्बिकारपुर के सरगुजा संभाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसे देखकर एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
दरअसल, सरगुजा संभाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती नदीपुरिया वार्ड से एक महिला मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन और अस्पताल कर्मचारी स्ट्रेचर में सड़क पार करते नजर आए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि, मरीज को ऑक्सीजन लगा हुआ था, महिला कर्मचारी सिलेंडर उठाए चल रही थी और परिजन स्ट्रेचर धकेल रहे थे।
Ambikapur News: बता दें कि, यह पहली बार नहीं ऐसी तस्वीर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अक्सर देकने को मिलती है। वहीं इस वीडियो में जिस तरह से मरीज को ले जाया जा रहा है सड़क पार करते वक्त बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सावल उठ रहे हैं।