रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाबा गुरु घासीदास जी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ गया। इस घटना से सतनामी समाज में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद समाज के लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मामला जब प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के संज्ञान में आया, तो पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी विजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।
शराब के नशे में किया था अभद्र व्यवहार, वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय राजपूत ने शराब के नशे में बाबा गुरु घासीदास जी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थीं। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रायगढ़ में तनाव की स्थिति बन गई। आक्रोशित सतनामी समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।
फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात सिग्नल चौक से विजय राजपूत को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट ले जाते समय सिग्नल चौक से कोर्ट तक जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
दो और आरोपियों की तलाश, समाज ने किया निष्कासन
सूत्रों के अनुसार, वीडियो बनाते समय विजय राजपूत के साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे। पुलिस अब उनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। वहीं सिंधी समाज ने भी आरोपी से दूरी बनाते हुए उसे समाज से निष्कासित कर दिया।
सतनामी समाज ने पुलिस और विधायक ओपी चौधरी की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। सोशल मीडिया पर #JusticeForSatnamiCommunity और #ArrestVijayRajput जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
पुलिस और मंत्री का बयान
रायगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “ऐसी टिप्पणी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की संस्कृति सहिष्णुता और आपसी सम्मान की प्रतीक है। किसी भी समाज या संत के प्रति अपमानजनक टिप्पणी पर कठोर कार्रवाई होगी।”
फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियातन पुलिस ने मुख्य चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।



















