एंबुलेंस में गांजा तस्करी की आशंका, ओडिशा सीमा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Mahasamund Ganja Smuggling : के एक गंभीर मामले में बुधवार को महासमुंद जिले की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और कोमाखान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक एंबुलेंस के जरिए गांजा की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और ओडिशा सीमा से लगे टेमरी बैरियर के आसपास घेराबंदी कर दी गई।

घेराबंदी के दौरान टेमरी चौकी क्षेत्र में ओडिशा की ओर से आती एक ट्रैवलर्स एंबुलेंस को पुलिस ने रोका। एंबुलेंस में तीन लोग सवार थे। जब पुलिस ने उन्हें वाहन से उतरकर पूछताछ की, तो उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे। बातचीत के दौरान तीनों व्यक्ति गोलमोल बातें करते नजर आए, जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया।

संदेह के आधार पर जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई, तो उसके अंदर दवाइयों के कई कार्टन रखे हुए मिले। हालांकि, पुलिस को पहले से ही गांजा तस्करी की सूचना थी, इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है। एंबुलेंस का इस्तेमाल कर मादक पदार्थों की तस्करी करना तस्करों की नई रणनीति मानी जा रही है, ताकि चेकिंग के दौरान शक न हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *