Inodre News: इंदौर के एरोड्रम इलाके में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना देर रात की है, जब घर में अकेली मौजूद प्रिया यादव ने यह कदम उठाया. सूचना मिलते ही अफसर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल शव को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले में मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पति के निधन के बाद मिली थी अनुकंपा नियुक्ति
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि यह घटना शुभम नगर क्षेत्र की है. प्रिया यादव डीआरपी लाइन में पदस्थ थीं. जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले उनके पति की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद से ही प्रिया मानसिक तनाव से गुजर रही थीं. पति के मौत के बाद प्रिया को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों ने प्रिया को आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने पर मजबूर किया. अधिकारियों का कहना है कि परिवार के सदस्यों और करीबियों से बातचीत की जाएगी, ताकि प्रिया की मानसिक स्थिति और हालिया परिस्थितियों के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके.



















