रायगढ़। जिले के अग्रोहा स्टील एंड पावर लिमिटेड में बड़ा हादसा हो गया। फाइन डस्ट एफडी कूलर चेंबर खोलते समय गर्म राख गिरने से हेल्पर उमेश चौहान की मौत हो गई। हादसे के बाद जांच में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। उमेश चौहान एफडी कूलर चेंबर को साफ करने के लिए 7 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा था। वह रोटरी एयर वाल की मदद से डस्ट गिरा रहा था और हथौड़े से साफ कर रहा था। तभी अचानक जमा हुई गर्म डस्ट उसके ऊपर गिर गई। डस्ट में दबने और झुलसने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपये का चेक और 1 लाख रुपये नकद आर्थिक सहायता के रूप में दिया है। इसके अलावा, यदि मृतक ईएसआईसी के तहत पंजीकृत था, तो परिजनों को नियमानुसार मासिक पेंशन भी मिलेगी।
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उप संचालक राहुल पटेल ने घटना के बाद प्लांट का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। मामले में मेसर्स अग्रोहा स्टील एवं पावर, ग्राम पाली गेरवानी के खिलाफ श्रम न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया गया है। साथ ही संचालक उत्तम अग्रवाल और मैनेजर पर कारखाना अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि 14 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया, तो आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।



















