छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शहीद वीर नारायण सिंह प्रतिमा पर कालिख पोते जाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया। पुलिस ने आरोपी महिला राही उर्फ रेखा निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि वह लंबे समय से मानसिक रोग से पीड़ित है और अपने पति के नाम “नारायण” से चिढ़ रखती है। इसी कारण उसने प्रतिमा और शिलालेख पर कालिख पोतने का कृत्य किया।
घटना और जांच
यह मामला 17 अगस्त की रात का है, जब दुर्ग बस स्टैंड के पास स्थापित प्रतिमा को विकृत पाया गया। सूचना मिलते ही आदिवासी समाज और स्थानीय लोग नाराज़ हो उठे और इसे शहीदों का अपमान बताया। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी महिला की पहचान की। पूछताछ में उसने प्रतिमा पर कालिख पोतने की बात स्वीकार की।
आदिवासी समाज का विरोध
घटना के बाद आदिवासी समाज ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रतिमा का अपमान नहीं बल्कि पूरे समाज की भावनाओं पर चोट है। साथ ही, प्रतिमा स्थल पर सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने की मांग की गई।
पुलिस की कार्रवाई
दुर्ग पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई। शुरुआती रिपोर्ट में उसके मानसिक रोगी होने के संकेत मिले हैं। उसे आगे की जांच और उपचार के लिए मानसिक चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों से मेडिकल दस्तावेज भी मांगे हैं।