श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025: विपक्षी नेताओं ने देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

नई दिल्ली: पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर विपक्षी नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों को याद किया।


विपक्षी नेताओं की शुभकामनाएं

  • राहुल गांधी: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर (X) पर लिखा,
    “आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। यह पर्व आपके जीवन में नई उमंग, आनंद और ढेरों खुशियां लेकर आए।”
  • ममता बनर्जी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
    “मैं सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।”
  • अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने लिखा,
    “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि सदा बनी रहे।”
  • लालू प्रसाद यादव: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,
    “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व आपके जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करे। हर विपदा टले, नई सोच और युवा नेतृत्व के साथ बिहार विकास पथ पर आगे बढ़े। भगवान श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता के माध्यम से हमें निष्काम कर्म करने, अन्याय का विरोध करने और गरीब व जरूरतमंदों की सहायता करने की प्रेरणा दी।”
  • तेजस्वी यादव: “आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई। सर्वदा ईश्वर की कृपा बनी रहे।”
  • श्रीनिवास बीवी (यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष): जन्माष्टमी को प्रेरणा बताते हुए कहा,
    “यह हमें याद दिलाती है कि अन्याय और अधर्म चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंत में धर्म और सत्य की विजय ही होती है। भगवान श्रीकृष्ण का संदेश हमें साहस देता है: ‘उठो, संघर्ष करो और सत्य की रक्षा करो।'”

राजनीतिक दलों की शुभकामनाएं

समाजवादी पार्टी: “समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।”

कांग्रेस पार्टी: “कांग्रेस परिवार की ओर से सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *