सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन:सामूहिक जनेऊ संस्कार 16 नवंबर को———————————सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम बिलासपुर की मासिक बैठक स्थानीय एक निजी हाॅटल में सम्पन्न हुई इसमें सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम के आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया एवं इस पर सभी सदस्यों की सहमति बनी. हिन्दू सनातन धर्म में मानव जीवन में 16 संस्कार होते हैं उनमें एक प्रमुख रूप से जनेऊ संस्कार को भी माना गया है, चूंकि पुरुष के जनेऊ धारण किए बगैर विवाह नहीं किया जा सकता इसके अलावा और भी अनेक कार्य जनेऊ धारण किये बगैर वर्जित माने जाते हैं इसी क्रम में नगर की समाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम बिलासपुर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन करने जा रही है. संस्था के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कलवानी एवं महामंत्री जगदीश जज्ञासी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 16 नवंबर रविवार को किया जाएगा.भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए पूर्व में पंजीयन कराना आवश्यक है एवं पंजीयन प्रारंभ है. उन्होंने आगे बताया कि पूजा,हवन सामग्री संस्था द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही उपहार स्वरूप वस्तुऐं भी भेंट की जावेंगी , बटुकों के साथ इस मंगल कार्य में शामिल अतिथियों के लिए मध्यान स्वरुचि भोज की भी व्यवस्था की गई है. इस बैठक में प्रकाश जज्ञासी , लक्ष्मण दयालानी, अशोक हिंदुजा, श्री चंद दयालानी, राजकुमार संतवानी, रेवाचंद रेलवानी, कन्हैया आहूजा, दयाराम लालवानी, झामनदास अघीजा, भगवान दास चंदनी, राजकुमार मनसुखानी, दशरथ लाल ठारवानी, एवं संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे.अन्य जानकारी के लिए संस्था के अध्यक्ष डा.हेमंत कलवानी 9098974243नानक पंजवानी 9425226974डा.रमेश कलवानी7771091806जगदीश जज्ञासी 9340776277नरेंद्र नागदेव9300513350के इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन:सामूहिक जनेऊ संस्कार 16 नवंबर को
