छत्तीसगढ़ में पहली बार सिंधी महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन

छत्तीसगढ़ में खेल और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई शुरुआत करते हुए सिंधी महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट सामाजिक संस्था एक पहल और उसके महिला विंग के संयुक्त तत्वावधान में 03 और 04 जनवरी 2026 को रायपुर के इलैवन स्टार मैदान, कटोरा तालाब में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई और रायपुर की सिंधी महिला टीमें भाग ले रही हैं। मैच सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खेले जाएंगे।

आयोजकों के अनुसार, टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन की संयोजक श्रीमती रोमा वाधवानी ने बताया कि सिंधी महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्देश्य सिंधी समाज की महिलाओं और युवतियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देना है। उन्होंने कहा कि यह समाज में महिला खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाने की एक ऐतिहासिक पहल है।

इस आयोजन को संत जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिन्होंने महिला विंग को इस सफल पहल के लिए बधाई दी। वहीं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी, पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी, अप्पू वाडिया, मधु बहादुर, भावना कुकरेजा, डिंपल शर्मा, दीक्षा रामानी और लधाराम नैनवानी ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।

टूर्नामेंट के दौरान शदाणी दरबार की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की शुरुआत की। संस्था के अध्यक्ष श्री सुशील वाधवानी ने जानकारी दी कि एक पहल संस्था द्वारा लगातार कई निःशुल्क सामाजिक कार्य संचालित किए जाते हैं। प्रतियोगिता के तहत अगले दिन दो मैच खेले जाएंगे, जिनमें सेमीफाइनल मुकाबला झूलन संग मित्र, दुर्ग और शानदार शदाणी, रायपुर के बीच होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *