Sindhi Council of India: संत युधिष्ठिर लाल जी द्वारा “एक दीया श्रीराम के नाम” अभियान का पुराना राजेंद्र नगर से शुभारंभ

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा एक दीया श्रीराम के नाम पर निःशुल्क दीया एवम रंगोली वितरण किया गया डॉक्टर एन डी गजवानी क्लीनिक से शुभारंभ हुआ शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल जी द्वारा दीया एवम रंगोली वितरण कर एवम दीया जलाकर राम भजन गाकर निशुल्क वितरण आरम्भ किया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया 18 अक्टूबर तक अलग अलग बस्ती और कॉलोनी में दीया रंगोली निःशुल्क वितरण किया जाएगा बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने दीप जलाकर राम भजन गाया और साथ में दिए और रंगोली के पैकेट साथ में लेकर गए इस अवसर पर शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल जी पार्षद स्वप्निल मिश्रा सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ डॉक्टर एन डी गजवानी डॉक्टर किरण माखीजा नितिन कृष्णानी सुनील कुकरेजा धनेश मटलानी रितेश वाधवा डॉक्टर निखिल मोतीरमानी इंदु गोधवानी मोहन वलयानी रोशन आहूजा दिनेश आठवानी डॉक्टर नीलिमा आहूजा चंदर देवानी महेश खिलनानी राजेश रेलवानी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *