“एक दीया श्रीराम के नाम”: सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने रायपुर स्टेशन पर बांटी दिवाली की खुशियां

रायपुर, छत्तीसगढ़। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई ने दीपावली के पावन अवसर पर “एक दीया श्रीराम के नाम” नामक एक अनूठी पहल की। रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दीये और रंगोली का वितरण किया गया, जिससे स्टेशन का माहौल उत्सवमय हो गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिवाली की खुशियों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना था। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित जैसिंघ ने बताया कि स्टेशन पर मौजूद कुलियों, सफाई कर्मचारियों और यात्रियों को दीये और रंगोली की सामग्री वितरित की गई। इस पहल को यात्रियों का भरपूर समर्थन मिला। एक यात्री ने इसे सिंधी काउंसिल द्वारा किया जा रहा “बहुत ही नेक काम” बताया।

कार्यक्रम के दौरान एक भावुक क्षण भी देखने को मिला जब महासमुंद निवासी यात्री श्री रामलाल साहू को दीये का पैकेट मिला। उन्होंने पैकेट को श्रद्धापूर्वक अपने माथे से लगाया और “जय श्री राम” के नारे लगाए, जिससे वहां मौजूद सभी लोग भक्तिभाव से भर गए।

इस अवसर पर शदाणी दरबार के सचिव श्री उदय शदाणी ने अपने उद्बोधन में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “दिवाली में सभी खुश रहें और अच्छे से दिवाली मनाएं।”

कार्यक्रम में शदाणी दरबार के सचिव श्री उदय शदाणी, सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित जैसिंघ के साथ-साथ श्री मोहन वलयानी, श्री किशोर आहूजा, श्री तेजकुमार बजाज, श्री धनेश मटलानी, श्री अमरलाल वालेचा, श्री सुरेश सचदेव, श्री महेश खिलनानी और श्री सुनील कुकरेजा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। इस आयोजन ने सामाजिक समरसता और त्योहारों की साझा खुशी का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *