हाल जानने महात्मा गांधी-आचार्य कृपलानी के साथ 7बार(1916- 1947) सिंध प्रदेश गये:श्रीचंद सुंदरानी

विस्थापित होना पीड़ादायक रहा:अमर गिदवानी

पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पास वितरण:सतीश थौरानी

रायपुर।।पूज्य छग सिंधी महापंचायत की आज प्रातः 12-1बजे देवेन्द्र नगर स्थित कार्यालय में अंतिम महामंथन बैठक हुई।।

बैठक के बारे में
पंचायत के प्रवक्ता दिनेश आनंद अठवानी ने विस्तारपूर्वक बताया, आज की बैठक में पंचायत के संरक्षक-पूर्व रायपुर उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी,अध्यक्ष अमर गिदवानी,छग चेम्बर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा “जर्नी आफ सिंधीस” नाट्य मंचन हेतु प्ले में बताया गया है: विभाजन के समयकाल में समाज दहशत में (घबराया हुआ) था, सनातन धर्म को बचाने उन्हें जहां हिंदू बहुल क्षेत्र मिले,वहां पूरे देश में बिखर गये।।चूंकि बंगाली- गुजराती-पंजाबी समाज को तो प्रदेश मिले,लेकिन सिंधी समाज को कोई स्थान नहीं मिला था,समाज ने कभी कुछ मांगा भी नहीं।।इसके आगे प्रवक्ता अठवानी जी ने बताया: नाटक के अनुसार समाज के सामने महिलाओ-बच्चों के लिए रोजी रोटी-रहने को छत मिलना बड़ी ही विकट समस्या मुंह बाए खड़ी थी।।

इन सारी समस्याओं से जूझते हुए तत्कालीन समयकाल के सिंधी नेता आचार्य जेबी कृपलानी, चोइथराम गिदवानी, जयरामदास दौलतराम आलिमचंदानी के दिशा निर्देश से जहां-जहां हिंदू बहुल क्षेत्र हैं,आप सभी वहां रहकर अपनी पहचान बनाएं।।अपने पुरूषार्थ से सम्मान कमाना है,सरकार से कुछ मांगकर नहीं,इन्हीं सभी दृश्यों से पटा रहेगा,नाट्य मंच:

🌹 “जर्नी आफ सिंधीस”🌹

जिनने पहले यह नाटक देखा,उनके अनुसार इस ऐतिहासिक व दर्द भरे नाट्य मंचन को देख प्रत्येक व्यक्ति की रुलाई फूट पड़ेगी।।दरअसल हम “अखंड भारत” के विस्थापित थे, “दर्द तो यह था कि कुछ ने हमें शरणार्थी भी कहा।।”
इस कार्यक्रम को सफल बनाने जुटे मुख्यरूप से चेयरमैन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी-इंदर डोडवानी, महामंत्री द्वय राधाकिशन सुंदरानी-जीतू बडवानी,गोविंद वाधवानी, युवा अध्यक्ष महेश आहूजा,महिला अध्यक्ष भावना कुकरेजा, संजय मंधान,हरि तलरेजा,कोषाध्यक्ष रवि ग्वालानी, सुदेश मंध्यान, अमरदास खट्टर,दिलीप इसरानी,मनीष थारानी व प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने संयुक्त रूप से समस्त छग के रहवासियों,आम व ख़ास वर्ग से आह्वान किया है,अवश्य देखें:

🌹 “जर्नी आफ सिंधीस”🌹

यदि किसी प्रकार का मार्गदर्शन -पास चाहिए तो कार्यकर्ताओं से अवश्य सम्पर्क करें।।

प्रति दैनिक समाचार पत्र समूह,
सम्पादक महोदय,

पूज्य छग सिंधी महापंचायत,प्रवक्ता: दिनेश आनंद अठवानी
मोबाइल 7879311110

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *