बहू की शर्मनाक करतूत, जीवित सास का बनवाया मृत्यु प्रमाण-पत्र, वजह जान हैरान हुए लोग

बेमेतरा।  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां बेमेतरा के कलेक्टर कार्यालय में एक 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने जिंदा होने का प्रमाण देने पहुंची। जिन्होंने कहा कि, ‘साहब मैं जिंदा हूं, मुझे मृत ना माना जाए।’

बता दें कि, पीड़ित बुजुर्ग महिला का नाम शैल शर्मा है। जो कि, नारायणपुर के पास किरना गांव की रहने वाली है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि, जमीन के लालच में उनके अपनों ने ही मृत्यु का प्रमाण पत्र बनवा दिया है और उसके पति की करोड़ों की सम्प्पति अपने नाम करा ली है। पीड़ित महिला ने बताया कि, उसके पति के द्वारा सतना MP में मैहर रोड में 30 डिसमिल जमीन खरीदी गई थी,जिसकी देखभाल उनकी छोटी बहू करती थी कुछ समय पहले जब जमीन का हस्तानांनतरण पति के नाम से हटकर बहु और उसकी बेटी के नाम कर दी गई। जिसे लेकर पीड़िता के नाती और बड़े बेटे ने आपत्ति जताई।

उन्होंने सतना के SDM कोर्ट से जानकारी मांगी तो सभी भौचक्के रह गए। वर्तमान में 81 वर्षीय शैल शर्मा की मौत 32 साल पहले ही 1993 में हो चुकी है जिनका प्रमाण पत्र बेमेतरा के मारो चौकी से जारी किया गया था। जमीन के खेल में रिश्तों को तोड़कर जीवित सास को बहु ने मृत बता दिया। वहीं इस मामले का खुलासा होने के बाद अब पीड़ित महिला जिंदा भूत बनकर घूम रही है जिसने हाल ही में कुछ दिन पहले विदेश दौरा भी किया है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि, प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और जिंदा भूत को कब तक जीवित इंसान बना पाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *